जितेन्द्र, पठानकोट: 11 मार्च को विधानसभा चुनावों की होने वाली गिनती में गडबडी होने की आशंका के तहत जिला के हलकों के तीनों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों हलका पठानकेाट से राजू महाजन, हलका सुजानुपर से एडवोकेट कुलभूषण मन्हास तथा हलका भोआ से अमरजीत सिंह ने पार्टी हाईकमान को इसकी शिकायत दी है। वहीं इसके साथ ही उक्त उम्मीदवारों ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। इसके तहत आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय करण सिंह दंदशिया, प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेश शर्मा व सीनियर लीडर डाक्टर राज कुमार के साथ ही हलके के तीनों की प्रत्याशियों के स्ट्रांग स्थल का दौरा किया। इस दौरान उक्त जनों ने कहा कि 11 मार्च के बीच सत्तासीन पार्टी के नेता अपनी सत्ता का फायदा उठाकर मशीनों में गडबड़ी कर सकते हैं। इसके बाद टीम ने यहां पर अपने वालंटियर तैनात करने की प्रशासन से मांग की ताकि कोई गडबड़ी न हो सके। इस संबंध में पठानकोट से आप प्रत्याशी राजू महाजन ने कहा कि उन्होंने स्ट्रांग रूम के पास अपना शिविर लगाने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें एसडी कालेज के बाहर शिविर लगाने की इजाजत दी है। उन्होंने कहा कि कल शुक्रवार को वह लोग अपना शिविर लगाएंगे यहां पर 6 वालंटियर 24 घंटे तैनात रहेंगे। ज्ञात रहे कि 4 फरवरी को पंजाब में वोटिंग हो जाने के बाद वोटिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। इसी तरह से एसडी कालेज में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच पठानकोट के तीनों हलकों, भौया, सुजानपुर व पठानकोट की वोटिंग मशीनों को रखा गया है, जिसमें वोटों की गिणती 11 मार्च को की जाएगी।