` इन उपायों से नहीं होगी धन की कमी

इन उपायों से नहीं होगी धन की कमी

These measures will not be short of money share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आमतौर पर व्यक्ति के पास किसी न किसी रूप से धन की कमी बनी रहती है और इस कारण व्यक्ति परेशानी का सामना करना पड़ता है। धन की कमी या तो वास्तु दोष से सामने आती है या फिर कुंडली में ऐसे कोई दोष होते हंै, जिनसे आर्थिक परेशानी हमेशा बनी रहती है। पर आप इन उपायों को अपनाकर धन की कमी से राहत पा सकते हैं।

1. पानी की सुराही: पानी की सुराही का उपयोग गर्मी के मौसम में ही किया जाता है लेकिन घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रख दी जाये तो आप कभी भी घर में धन की कमी महसूस नहीं करेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि सुराही कभी खाली न रखी जाये। ऐसा होने से धन की हानि भी हो सकती है।

2. हनुमान जी की कृपा: हनुमान जी की पूजा अर्चना और आराधना से हर तरह के संकट दूर हो जाते हैं। घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में आप भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर लगा दें तो घर में आने वाली हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है परंतु हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर पंचमुखी वाली होनी चाहिए। धन की चाहत रखने वाले व्यक्ति को पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर का नियमित रूप से पूजन करना होगा।

3. वास्तु भगवान की लगाएं तस्वीर: घर में वास्तु दोष है तो भी धन हानि होती है और धन की आवक कम हो जाती है। धन की आवक लगातार बनी रहे इसके लिए घर में वास्तु भगवान की मूर्ति अथवा तस्वीर लगाना सबसे उत्तम उपाय है।

These measures will not be short of money

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post