` इस करवाचौथ फ्रूट फेस पैक से निखारें रंग

इस करवाचौथ फ्रूट फेस पैक से निखारें रंग

facial tips for karvachoth share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: इस करवाचौथ पर आप केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट को छोडक़र टॉक्सिन मुक्त ताजे फलों से अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं। कई तरह के मौसमी फलों से बने विभिन्न प्रकार के फेस पैक आपकी त्वचा पर प्रभावी असर करते है। आइए जानते हैं फलों से बने इन फेस पैक के बारे में। तैलीय त्वचा के लिए संतरे के दो चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं। यह चमक लाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर कर रंग भी साफ करता है। त्वचा पर तुरंत चमक लाने के लिए एक ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर, मुल्तानी मिट्टी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही पीएच बैंलेंस भी बनाए रखता है। सामान्य त्वचा के लिए स्ट्रॉबेरी के गूदे को पुदीने के पत्ते के साथ पीसकर इसमें कैओलीन पाउडर और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर इसके पतले परत को चेहर पर लगाएं, सूखने के बाद इसे धो लें। यह त्वचा का रंग साफ करने के साथ ही उसमें कसाव भी लाता है। संवेदनशील त्वचा के लिए एक चम्मच नारियल पानी में दो चम्मच कैलेमिन पाउडर और आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर इसे पांच से सात मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह त्वचा में चमक लाता है।

facial tips for karvachoth

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post