` इस नीली आंखों वाले चायवाले ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

इस नीली आंखों वाले चायवाले ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

The blue-eyed Chaywale rocked the social media boom share via Whatsapp

इस्लामाबाद: आजकल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद के एक चायवाले की फोटो वायरल हो गई है। नीली आंखों वाले इस चायवाले का नाम अरशद खान है। एक स्थानीय फोटोग्राफर ने उसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। अरशद खान इस्लामाबाद के संडे बाजार (पेशावर चौक) पर चाय की दुकान पर काम करता है, उसकी लुक पर महिलाएं खूब रीझ रही हैं। 14 अक्टूबर को फोटोग्राफर जिया ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की जो अब तक  खूब वायरल हो चुकी है। सोमवार को ट्विटर पर भी टॉप ट्रेंड में था। अमेरिकी वेबसाइट बजफीड जैसी लोकप्रिय वेबसाइटों ने भी इस पर स्टोरी कवर की। अरशद खान ये भी नहीं जानता कि ट्विटर और इंस्टाग्राम क्या है। 17 भाई बहनों वाला अरशद इस बात बेहद खुश हुआ कि वह महज एक दिन में मशहूर हो गया है। 

The blue-eyed Chaywale rocked the social media boom

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post