इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः हर समय चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद इस बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कारण, इस बार लालू जी ईद के मौके पर घर से नहीं निकले। ऐसे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि सभी जानते हैं कि इस साल उनकी तबियत पूरी तरह से टीक नहीं है। ये एक कारण हो सकता है कि वो किसी भी आयोजन में नहीं दिखे। लेकिन सवाल है कि उन्के दोनों बेटे, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव तो स्वस्थ हैं। फिर वो दोनों किसी आयोजन में क्यों नहीं दिखे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईद की सुबह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान गए और सभी को मुबारकबाद दी। गांधी मैदान में पिछले 93 सालों से ईद की नमाज अदा करने की परम्परा है। नीतीश कुमार पिछले 12 वर्षों से इस आयोजन में लगातार शामिल हो रहे हैं। नीतीश कुमार गांधी मैदान के अलावा खानके मुजबिया ईमारते शरिया समेत आधे दर्जन जगहों पर गए और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। लेकिन लालू प्रसाद यादव कहीं नहीं गए। हांलाकि उन्होंने शुक्रवार को एक इफ्तार पार्टी दी थी। इस पार्टी में महागठबंधन के सभी नेता शामिल हुए थे। वहां भी लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आसपास बैठे तो थे लेकिन आपस में बातचीत नहीं कर रहे थे। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है तो इसी बात से लालू प्रसाद यादव उनसे नाराज हैं।