इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नया फार्मूला लेकर आई है। पार्टी प्रदेश संगठन टिकट आवेदन स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने से पूर्व हर दावेदार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पांच किलोमीटर की पदयात्रा का टास्क दे रही है। इस पदयात्रा के माध्यम से दावेदार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों जनता तक पहुंचानी है। इसके अलावा पार्टी सतत विकास संकल्प विकास यात्रा का तीसरा चरण 19 दिसंबर को हरक की पैड़ी से शुरू करेगी। टिकट दावेदारों के आवेदन की छंटनी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 18 दिसंबर को पार्टी की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी देहरादून पहुंच रही हैं। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में अंबिका की मौजूदगी में आवेदनों पर चर्चा कर उन्हें स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। पार्टी ने इस बार हर आवेदन करने वाले और पदाधिकारियों के लिए प्रचार में पांच किलोमीटर लंबी पद यात्रा की अनिवार्यता तय कर दी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के अनुसार सीएम और प्रदेश अध्यक्ष समेत हर प्रत्याशी और पदाधिकार को पद यात्रा निकाला अनिवार्य है।