इंडिया न्यूज सेंटर, उत्तराखंड: 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस की पहली सूची के जारी होते ही टिकट पाने से महरूम रह गये नेताओं के समर्थकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ तथा हंगामा किया और मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी के 63 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही टिकट न मिलने वाले नेताओं के आक्रोशित समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया और यहां राजपुर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में लगे रावत और उपाध्याय के होर्डिंग और पोस्टरों को फाडकर नीचे फेंक दिया। नेताओं के समर्थकों का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ और उन्होंने अंदर कमरों से से कुर्सियां निकालकर उन्हें भी तोड़ डाला तथा गलत टिकट वितरण के लिए दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार रहे आर्येंद्र शर्मा तथा कैंट क्षेत्र के नवीन बिष्ट के समर्थक रहे जिन्होंने नारेबाजी करते हुए पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने और उन्हें हराने की घोषणा की। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय ने इस संबंध में पूछे जाने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार करते हुए कहा कि यह उनकी त्वरित प्रतिक्रिया है और हम अपने कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास करेंगे। पार्टी ने इस बार उपाध्याय को टिहरी की बजाय सहसपुर से टिकट दिया है जबकि कैंट से सूर्यकांत धस्माना को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है।