इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने में बामुश्किल दस दिन बचे हैं। आयोग 23 से 27 दिसंबर के बीच आचार संहिता का ऐलान कर सकता है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी गत दिवस गोवा का दौरा कर भी लौट चुके हैं। आयोग ने 19 दिसंबर को 14 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है, इसमें वे पांच राज्य भी शामिल हैं, जिनमें चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तराखंड में साल 2012 में विधानसभा चुनाव आचार संहिता 24 दिसंबर को लागू हुई थी। इस बार भी यह तिथि इसके इर्द-गिर्द ही रहेगी।