` उत्तर प्रदेश में भाजपा की बढ़त से कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में

उत्तर प्रदेश में भाजपा की बढ़त से कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में

BJP prepares to celebrate the agitation in Uttar Pradesh share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव की चल रही मतगणना के रुझानों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर बिजली के झालर लग गये हैं। कुछ कार्यकर्ता होली के मौके पर दीवाली मना रहे हैं। कई कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं, हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है। भाजपा कार्यालय में जय श्रीराम के नारे भी लग रहे हैं। कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह है। भाजपा कार्यालय परिसर में स्थित मंदिर में जमकर लड्डू चढ रहे हैं। मीडियाकर्मियों का हुजूम कार्यालय परिसर में मौजूद है। भाजपा नेताओं में टीवी चैनलों पर चल रहे डिबेट में बैठने की होड लगी हुई है। उधर, मतगणना के रुझानों की वजह से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालयों में सन्नाटा पसरा है। बसपा कार्यालय में ज्यादा मायूसी दिख रही है।

BJP prepares to celebrate the agitation in Uttar Pradesh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post