` उत्‍तराखंड में तीन बजे तक 53 फीसद मतदान
Latest News


उत्‍तराखंड में तीन बजे तक 53 फीसद मतदान

53 per cent polling till three o'clock in Uttarakhand share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक पूूरे राज्य में 53 फीसद मतदान हुआ। सबसे ज्यादा हरिद्वार में 62 फीसद मतदान हुआ। वहीं, सुबह नौ बजे तक राज्य में छह प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद 10 बजे तक 14 और 11 बजे तक 25 फीसद मतदान की खबर है। दोपहर एक बजे तक 40 फीसद का ग्राफ रहा। उधर, अल्मोड़ा के दो बूथ, पिथौरागढ़ के एक बूथ और उत्तरकाशी के चार गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। गौरतलब है कि राज्य के चौथे विधानसभा चुनाव में 69 सीटों पर 628 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव स्थगित किया गया है, जहां अब नौ मार्च को मतदान होगा। चुनाव मैदान में उतरे 628 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला राज्य के 75,13,547 मतदाता कर रहे हैं ।

53 per cent polling till three o'clock in Uttarakhand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया