इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: नियमितीकरण की मांग पर उपनलकर्मियों ने धरना दिया। इस धरने के समर्थन में शुक्रवार को इन कर्मचारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयोवृद्ध नेता एनडी तिवारी भी धरने में शामिल हो गए। साथ ही तिवारी ने तीन साल से कार्यरत उपनलकर्मियों को विभागीय संविदा और पांच साल से कार्यरत कर्मियों को नियमित करने की पैरवी की। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पूर्व सीएम उपनलकर्मियों के समर्थन में परेड ग्राउंड धरनास्थल पहुंचे। तिवारी के साथ उनकी पत्नी उज्ज्वला शर्मा और पुत्र रोहित शेखर भी थे। तीनों उपनलकर्मियों के समर्थन में वहीं धरने पर बैठ गए। तिवारी ने कहा कि उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए उपनल का गठन किया था। बाद में सरकारों की ओर से ठोस नीति नहीं बनाने के कारण आज उपनलकर्मी आंदोलन को मजबूर हैं।