` उफान मारती नदियों किनारे सेल्फी लेने पर लगेंगे प्रतिबंधित साइन बोर्ड

उफान मारती नदियों किनारे सेल्फी लेने पर लगेंगे प्रतिबंधित साइन बोर्ड

The booming rivers will take on the seafront of the rivers, the restricted sign board share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मंडीः देश की नदियां इन दिनों मानसून की बारिश की वजह से उफान पर हैं। ऐसे में अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो जरा सावधान रहें। नदियों के किनारे सेल्फी लेना आपके और आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस चक्कर में यहां पिछले सालों के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों को रोकने के लिए अब मंडी जिला पुलिस ने सेल्फी प्रतिबंधित इलाकों को चयनित कर दिया है। नैशनल हाईवे-21 पर मंडी से औट तक ऐसे 20 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर सेल्फी लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यह राज्य में पहली बार होगा जब किसी स्थान को सेल्फी लेने के लिए प्रतिबंधित घोषित किया जाएगा। डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंडी जिला पुलिस 108 एम्बुलेंस सेवा के सहयोग से सेल्फी प्रतिबंधित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि यहां पर सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है। वहीं कुछ ऐसे स्थानों को भी प्रतिबंधित करने की योजना है जहां पर पहाड़ी से पत्थर आदि गिरने का खतरा रहता है। मंडी जिला पुलिस अगले सप्ताह से इस मुहिम को शुरू करने जा रही है।

The booming rivers will take on the seafront of the rivers, the restricted sign board

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post