राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी उरी आतंकी हमले पर बातचीत भी की।
गृहमंत्री को रविवार की रात चार दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना होना था। इसके बाद भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता के लिए 26 सितंबर से छह दिन के लिए अमेरिका जाने का कार्यक्रम था।
गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उन्होंने अपना रूस और अमेरिका जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा और मुख्यमंत्री से उरी में सेना ब्रिगेड मुख्यालय में हुए हमले से उत्पन्न स्थितियों पर बातचीत की है।
उन्होंने बताया कि गृह सचिव राजीव महर्षि और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों को राज्य की स्थिति पर करीब से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।