नेहा गौड नई दिल्लीः ये न कोई बाढ़ आई ,न कोई तालाब हैं, न कोई महासागर। जी हां ये घर में लगाई गईं 3डी प्रभाव वाली आधुनिक टाइल्स हैं। इन्हें देख कर वास्तविक्ता का ऐसा आभास होता है कि जो कुछ दिखाई दे रहा है, वह वैसा ही है। किन्तु हकीकत में ये केवल एक दृष्टि भ्रम है जो आधुनिक 3डी प्रभाव वाली तस्वीरों से उत्पन्न होता है। ये तस्वीरें मानस पटल पर ऐसा प्रभाव छोड़ती हैं जिससे सत्यता का आभास होता है, जबकि वह टाइलों पर उकेरी गई तस्वीरों के अलावा कुछ भी नहीं। अपार धनराशि से बना यह आशियाना केरल के एक आभूषण व्यापारी का है।