` एनडी तिवारी को चाहिए बेटे के लिए टिकट, पोते की भी जताई इच्छा

एनडी तिवारी को चाहिए बेटे के लिए टिकट, पोते की भी जताई इच्छा

nd tiwari wants ticket for rohit share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने कांग्रेस हाईकमान से बेटे रोहित के लिए टिकट तो मांगा ही साथ ही बेटे रोहित के सामने एक इच्छा भी जता दी। इच्छा ये है कि उनकी गोद में पोता खेले। बकौल रोहित उनके पिता अपनी इस इच्छा को बार-बार दोहराते भी हैं। सर्किट हाउस में एनडी ने रोहित की इस बात का समर्थन किया। एनडी ने रोहित के लिए जनवरी में ही कांग्रेस हाईकमान से टिकट मांगी थी। रोहित के मुताबिक 18 अक्टूबर को एनडी के जन्मदिन आयोजन के बाद इन दोनों मामलों पर वह फैसला लेंगे। गौर हो कि एनडी ने रोहित के लिए जनवरी में ही कांग्रेस हाईकमान से टिकट मांग लिया था।  

nd tiwari wants ticket for rohit

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post