` एशिया के सबसे बड़े स्कूल एडवेंचर प्रोग्राम की पंजाब में दस्तक

एशिया के सबसे बड़े स्कूल एडवेंचर प्रोग्राम की पंजाब में दस्तक

ROCKSPORT share via Whatsapp

विकास शर्मा, जालंधर: एशिया के सबसे बड़े स्कूल एडवेंचर कैम्पिंग प्रोग्राम ने पंजाब में कदम रख दिया है। जल्द ही जालंधर, लुधियाना, अमृतसर के स्कूलों में ये कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी यहां रॉकस्पोर्ट के प्रवक्ता पीयूष खंडेलवाल ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए शारीरिक गतिविधियां भी बहुत जरूरी हैं। इन्हीं गतिविधियों को रॉकस्पोर्ट करवाता है। रॉकस्पोर्ट को इस बात का आभास है कि अब बच्चों के लिए आउटडोर शिक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जैसे क्रिकेट इतना पॉपुलर हो गया है कि वैसे ही एडवेंचर प्रोग्राम भी पॉपुलर होना बहुत जरूरी है। रॉकस्पोर्ट दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बहुत सफलातपूर्वक चल रहा है। पंजाब में भी कई स्कूलों से बात चल रही है। 16 साल से कई स्कूलों में रॉकस्पोर्ट ऐसी गतिविधियां करवा रहा है। पीयूष ने बताया कि इन सारी गतिविधियों का खर्चा भी कुछ ज्यादा नहीं है। हर बच्चे पर मुश्किल से ढाई सौ से तीन सौ रुपये खर्च आते हैं। इस अवसर पर स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फाउंडर सदस्य और पूर्व इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी कर्नल बीएस आहलूवालिया ने कहा कि इंसान के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है। फिटनेस के लिए आपको अपनी दिनचर्या में ऐसी गतिविधियां शामिल करनी होंगी जोकि आपको फिट रखें। अगर बच्चों को शुरू से ऐसी गतिविधियां करवाई जाएं तो वे फिट रहेंगे इससे उनकी नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इसलिए बच्चों की नींव मजबूत करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एजुकेशिनस्ट लता वैद्यनाथन ने कहा कि यह अब साबित हो गया है कि बच्चों को क्लासरूम से बाहर भी शिक्षा मिलती है। इस शिक्षा को ग्रहण करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

ROCKSPORT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post