` एसआरएस राँयल हिल्स की महिलाओं ने एक निजी होटल में मनाया तीज का त्यौहार

एसआरएस राँयल हिल्स की महिलाओं ने एक निजी होटल में मनाया तीज का त्यौहार

Women of SRS Royal Hills celebrated Teej celebrations at a private hotel share via Whatsapp

Women of SRS Royal Hills celebrated Teej celebrations at a private hotel


इंडिया न्यूज सेंटर,फरीदाबादः
सावन के महीने में जहां ढेर सारे तीज और त्‍योहार आते हैं, उनमें से एक हरियाली तीज का पर्व भी पड़ता है। श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस बार तीज का पर्व 13 अगस्त 2018 को पड़ रही है। इस पर्व को भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के रूप में मनाया जाता है।  सुहागन महिलाएं इस खास पर्व का दिल से इंतजार करती हैं। क्‍योंकि इस दिन वह सुंदर वस्त्र और सोलह श्रृंगार कर के पारंपरिक लोग गीत पर नाचती-गाती  हैं। इस पर्व का शुभ मुहूर्त: सोमवार सुबह 08:36 से प्रारंभ होगा और 14 तारीख प्रातः 05 बजकर 45 मिनट पर समाप्‍त होगा। इस त्यौहार का आरंभ श्रावण के शुरु होते ही हो जाता है। इस त्यौहार को महिलाएं तीज से पहले भी सेलीब्रेट करना शुरु कर देती है। फरीदाबाद के एसआरएस राँयल हिल्स की महिलाओं ने एक निजी होटल में जाकर तीज को को सेलीब्रेट किया महिलाओं ने नाच गाकर तीज के त्यौहार को खुशियों के साथ मनाया। इस मौके पर राँयल हिल्स की श्रीमती दीप्ती शर्मा,श्रीमती अप्रिता गौड,श्रीमती शारदा सिंह,श्रीमती शीतल अग्रवाल,श्रीमती आंचल अग्रवाल,श्रीमती नीरु,श्रीमती हिमानी,श्रीमती प्रियंका,श्रीमती विभा,श्रीमती पुनम,श्रीमती माध्वी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थी।

Women of SRS Royal Hills celebrated Teej celebrations at a private hotel

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post