` एेसा न करें बैडरूम में...

एेसा न करें बैडरूम में...

Do not do it in the bedroom ... share via Whatsapp


दविन्दर सिंह, जालंधरः

सारा दिन बिजी रहने के बाद बैडरूम में आकर कपल एक-दूसरे को समय दे पाते हैं। एेसे में वह चाहते हैं कि उन्हें उनके प्राइवेट रूम में कोई परेशान न करें। वहीं, बेथरूम में कुछ बातों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। कई बार बेडरूम में रखी चीजें आपके पार्टनर के मूड को खराब कर देती है। आज हम आपको एेसी ही चीजों के बारे में बताएंगे जो बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए।

1. कैंडल्स
अक्सर कपल्स अपने रूम को कैंडल्स के साथ डैकोरेट करते है लेकिन बेड के किनारे कैंडल्स न लगाएं। आपकी यह गलती आपके रोमाटिंक पलों को खराब कर सकती है।

2. पुरानी बातें न करें

बेडरूम में पुरानी बातों को अपने पार्टनर के साथ न शेयर करें। संबंध को लेकर उनसे पुरानी बातें न पूछें। एेसी बातें पार्टनर का मूड खराब कर देती है।

3. फोन पर बातें करना
अपने रूम में अपने पार्टनर को पूरा समय दें। कई महिलाएं बेडरूम में भी फोन पर लगी रहती हैं जोकि पुरुषों को बिल्कुल पसंद नहीं होता। फोन पर किसी से बात करके या फिर फेसबुक चलाकर समय खराब न करें।

4. स्पेस
संबंध बनाने समय घरवालों या फिर लोगों की बातें न करें। उस समय अपनी पार्टनर की तरफ ध्यान दें।

5. एक्सैसरीज
अपनी हैंड एक्सैसरीज को निकाल दें ताकि आपके रोमाटिंक पलों में कोई बाधा न आए। इसलिए बैडरूम में जाने से पहले एक्सैसरीज उतार दें।

Do not do it in the bedroom ...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






Latest post