` ऑफिस के आखिरी 10 मिनट में ये काम करना न भूलें
Latest News


ऑफिस के आखिरी 10 मिनट में ये काम करना न भूलें

Be sure to do these things in the last 10 minutes of office share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कामयाब लोग अपने काम पर खास तौर पर ध्यान देते हैं। खासकर ऑफिस में अंत का जो समय होता है वह काफी मायने लगता है। उसका सही इस्तेमाल करके आप जिंदगी में सफलता की ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। आज आपको ऑफिस के लास्ट के 10 मिनट में क्या करना चाहिए, वह बताने जा रहे हैं...
1. अगले दिन आपको क्या काम करना है, उसकी एक लिस्ट बना लें। इससे अगले दिन का समय सही से उपयोग कर सकते हैं।
2. डेस्क को संवारें यानी डेस्क पर सामान इधर-उधर फैला हुआ है तो उसको व्यवस्थित करके रख दें। डेस्कटॉप पर अनावश्यक फाइलों को हटा दें। इससे अगले दिन काम में आसानी होगी। अगर डेस्क पर सामान ढंग से नहीं रखे होंगे तो उसे सही करने या खोजने में आपका समय व्यर्थ जाएगा।
3. दिन भर में आपने क्या हासिल किया, उसकी समीक्षा करें। कहीं कोई कमी नजर आती है तो नोट कर लें ताकि अगले दिन उस पर फोकस किया जा सके।
4. दिनभर के कामों पर नजर दौड़ाएं। कुछ रह गया हो तो अगले दिन के लिए नोट कर लें।
5. अगले दिन किन लोगों से संपर्क करना जरूरी है, उसकी एक लिस्ट बना लें।
6. जब ऑफिस से निकलने का समय नजदीक होता है तो जल्दबाजी न मचाएं इससे कोई जरूरी काम छूट सकता है। इसलिए आखिरी के कुछ पल में ध्यान केंद्रित रखें।
7. अगले दिन का प्राथमिक लक्ष्य तय करें। इससे अगले दिन ज्यादा केंद्रित होकर काम कर सकेंगे। अगली सुबह के शेड्यूल पर एक नजर डालें।
8. आने से पहले अपने सहकर्मियों को गुडबाई जरूर कहें। इससे आपसी संबंध को मजबूती मिलेगी। ऑफिस से निकलते समय दिमाग में किसी तरह का टेंशन न रखें। ठंडे दिमाग से ऑफिस से निकलें।

Be sure to do these things in the last 10 minutes of office

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया