इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: शेविंग के बाद त्वचा में जलन होना आम बात तो है लेकिन ये काफी तकलीफदेह भी हो सकता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको बताएंगे ऐसे नुस्खे जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। शेविंग के बाद आइस क्यूब को सूती कपड़े में लपेटकर प्रभावित हिस्से की सिंकाई करें, फायदा होगा। एप्पल साइडर विनेगर में एंटी इनफ्लामेटरी गुण पाया जाता है। इसको रुई में लगाकर जलन वाले हिस्से में लगाएं, दर्द से राहत मिलेगी। जलन से बचने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को जलन वाले हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है। खीरे के स्लाइस को प्रभावित हिस्से में लगाएं। जलन और दर्द से राहत मिलेगी। पुदीने की पत्तियों को उबालकर फ्रिज में रख लें। शेविंग के बाद इसको त्वचा पर लगाएं, जलन बिल्कुल भी नहीं होगी।