` ओ गुरु, आज है नवजोत सिद्धू का बर्थ डे

ओ गुरु, आज है नवजोत सिद्धू का बर्थ डे

Navjot Sidhu's birthday today share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पटियाला: क्रिकेट से राजनीति में आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का आज जन्मदिन है। सिद्धू का जन्म बीस अक्तूूबर, 1963 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ। आइए जानें सिद्धू के बारे में कुछ बातें-

-बचपन से सिद्धू बहुत सादे स्वभाव के थे और ज्यादातर शांत रहते थे। 

-कहते हैं कि शादी के बाद सिद्धू के व्यक्तित्व में काफी बदलाव आ गया। 

-सिद्धू का बार-बार ओ गुरु कहने वाला डॉयलाग बहुत मशहूर है। 

-नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर भी राजनीति में हैं। 

-परिवार में पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटा कर्ण और एक बेटी राबिया हैं।

-कहते हैं कि रॉबिया को मॉडलिंग व बेटे कर्ण को स्पोट्र्स से प्यार है। 

-सिद्धू ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने भाजपा की राज्यसभा सीट छोडऩे की घोषणा कर दी।

-नवजोत कपिल शर्मा के शो से काफी समय से जुड़े हुए हैं।

Navjot Sidhu's birthday today

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post