पंजाब के ने दफ्तरों में पंजाबी में कामकाज करने के निर्देश
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने पंजाब दिवस के अवसर पर एक अहम फ़ैसला लेते हुये तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का काम काज पंजाबी में करना यकीनी बनाने के आदेश दिए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुये स. चन्नी ने कहा कि विभाग में कार्यालय के काम-काज पंजाबी में करना यकीनी बनाया जाये और ऐसा न करने वाले आधिकारियों/कर्मचारियों विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा कार्यालय के काम-काज पंजाबी में करने संबंधी दिए गए आदेशों का पालन करने के लिए सचिव, तकनीकी शिक्षा द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग का काम-काज पंजाबी में करना यकीनी बनाने के लिए चिठी /पत्र निचले स्तर तक जारी करने के आदेश दिये हैं।