इंडिया न्यूज सेंटर, चुवाड़ीः पुलिस थाना चुवाड़ी में शाम सिंह पुत्र मिलखी राम निवासी थरिमथ व कुछ अन्य लोगों ने एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी के माध्यम से उनके साथ कथित रूप से धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज करवाया गया है। इन लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि केवल राणा व प्रद्युमन राणा ने आर.डी.पी.आई. नामक कंपनी में अपने पैसे की एफ.डी. करवाई थी परंतु समयावधि खत्म हो जाने पर भी उन्हें उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब वे इस बारे में पूछते हैं तो उन्हें एक अन्य कंपनी में निवेश करने की शर्त पर ही पैसा लौटाने की बात की जा रही है। पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 420, 467 व 468 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी सागर चंद्र ने की है।