` कचरा प्रबंधन में पुणे की नायाब कोशिश

कचरा प्रबंधन में पुणे की नायाब कोशिश

swach bharat pune initiative share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पुणे: महानगरों में लगातार बढ़ता कचरा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। साथ में कचरे का प्रबंधन करना भी बड़ी चुनौती है लेकिन पुणे में जिस तरीके से कचरा प्रबंधन किया जा रहा है वह इस दिशा में यकीनन एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।कचरे के निपटान के लिए जमीनी स्तर पर देश के हर हिस्से में कोई न कोई प्रयास किए जा रहे हैं और इसी प्रकार की एक पहल पुणे में भी की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन की राह में पुणे महापरिषद ने गैर सरकारी संगठनों को साथ लेकर कचरे के निपटारे के लिए कचरा बीनने वालों का सहारा लिया है। प्रशासन ने इन लोगों को एकत्रित कर एक संगठन बना दिया है। कम आय वर्ग के लोगों से बना यह संगठन हर सुबह पुणे की गली, चौक-चौराहों और घरों से कचरा एकत्रित करता है और उसे फिर से इस्तेमाल में लेने लायक बनाता है। कल तक जिन लोगों को रोजीरोटी के लिए भी जूझना पड़ता था आज वहीं समाज के आगे ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में भी नई लीक रख रहे हैं।

swach bharat pune initiative

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post