` कर्णप्रयाग से बसपा प्रत्याशी की हादसे में मौत, चुनाव स्थगित
Latest News


कर्णप्रयाग से बसपा प्रत्याशी की हादसे में मौत, चुनाव स्थगित

BSP candidate dead in accident, elections postpone share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया है। दुर्घटना बदरीनाथ राजमार्ग पर चटवापीपल के पास देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी गौचर से चुनाव प्रचार के बाद कार से एक कार्यकर्ता को छोड़ने कर्णप्रयाग आ रहे थे। इसी दरम्यान कार अचानक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार तीनों घायलों को खाई से निकाला। उन्हें 108 से कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौचर निवासी बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी (38) वर्ष को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल मनीष कुमार व सुशांत नथवाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, हादसे में बसपा प्रत्याशी की मृत्यु होने पर इस सिलसिले में चमोली के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी वीके सुमन की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि कर्णप्रयाग सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।

BSP candidate dead in accident, elections postpone

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया