इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया है। दुर्घटना बदरीनाथ राजमार्ग पर चटवापीपल के पास देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी गौचर से चुनाव प्रचार के बाद कार से एक कार्यकर्ता को छोड़ने कर्णप्रयाग आ रहे थे। इसी दरम्यान कार अचानक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार तीनों घायलों को खाई से निकाला। उन्हें 108 से कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौचर निवासी बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी (38) वर्ष को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल मनीष कुमार व सुशांत नथवाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, हादसे में बसपा प्रत्याशी की मृत्यु होने पर इस सिलसिले में चमोली के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी वीके सुमन की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि कर्णप्रयाग सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।