` कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं में टकराव, 2 घायल
Latest News


कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं में टकराव, 2 घायल

Congress workers clash in you, 2 injured share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, धूरी: हलका धूरी के गांव सुल्तानपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वर्करों के बीच आपस में टकराव हो गया। आप पार्टी के वर्करों ने इस मामले के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार दलवीर गोल्डी को जिम्मेवार बताते हुए उन पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दलवीर गोल्डी आप की हिमायत करने को लेकर उनसे नाराज था तथा उसके द्वारा उन्हें मारने तक की धमकी भी दी गई हैं। पुलिस स्टेशन सदर धूरी के अधीन पड़ती पुलिस चौंकी रणीके के इंचार्ज भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही कांग्रेसी नेता और वर्कर वहां से जा चुके थे। उन्होंने उक्त शिकायत पर बनती कार्रवाई करने की बात भी कही। इस मामले में जहां सुल्तानपुर निवासी लाल सिंह की टांग पर चोट लगी, वहीं सुखपाल सिंह के भी मामूली चोट लगी है। घायल लाल सिंह को ईलाज हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं इस मामले में दलवीर सिंह गोल्डी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को किसी भी तरह की लड़ाई होने से साफ इन्कार करते हुए इसे आम आदमी पार्टी की चाल करार दिया है। उन्होंने ऐसा आप पार्टी द्वारा अपनी हार को देखते हुए बौखलाहट में उठाया गया कदम करार दिया तथा लोगों को इन अफवाहों से बचने की भी अपील की।

Congress workers clash in you, 2 injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया