Sarsawa police Shanti committee meeting on Kawad Yatra
लोगो से कावड यात्रा के दौरान सहयोग की अपील की
सतीश सेठी,ब्यूरो चीफ,इंडिया न्यूज़ सेन्टर,सहारनपुरः कावड यात्रा को लेकर आज सरसावा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुऐ थाना प्रभारी यशपाल सिंह धामा ने कहा कि 9 अगस्त को महाशिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक है। शिव भक्त 15 दिन पहले ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ने शुरू हो जाएंगे। कावड़ यात्रा को लेकर कावड़ सेवा शिविर लगाने वाले सभी संचालको से कहा कि सडक से काफी दूरी पर कावड शिविर लगाये, ताकि पैदल चलने वाले शिव भत्तो को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। होटल मालिकों तथा कावड़ यात्रा में सहयोग करने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन एवं कस्बे, ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों से कावड़ यात्रा को लेकर सहयोग की अपील की। वही कस्बे के दुकानदारों से अतिक्रमण ना करने, सड़क को साफ सुथरा रखने, कावड़ यात्रा में सहयोग करने को कहा। थाना प्रभारी यशपाल सिंह धामा ने गांव की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कोई भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और कावड़ यात्रा में सहयोग करने की अपील की। बैठक में कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।