Qutub Sher police arrested two successful inter-city motorbikes thieves, 3 stolen vehicles recovered
सतीश सेठी,सहारनपुरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों वाहन चोरों की निशानदेही से से चोरी की 3 बाइक बरमाद की है। बताते है कि पकड़े गए चोर पडोसी राज्यों से वाहन चोरी करके यहां लाकर बेचते थे। अभियान के तहत सीओ नगर प्रथम इंदु सिदार्थ के दिशा निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा गठित टीम में मानकमऊ चौकी प्रभारी राधें श्याम कास्टेबल अवनीश नैन, पंकज, दिनेश कुमार आदि ने टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों जितेंद्र उर्फ रोकी पुत्र बाबू राम, विकास पुत्र विन्दर निवासी चॉपर चिड़ी थाना नकुड़ को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अन्तर्राजिय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, ये आरोपी रोजाना हरियाणा राज्य के यमुनानगर व चंड़ीगढ़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, खोजबीन में ये बात सामने आयी है कि आरोपी वाहनों को चोरी कर उत्तर प्रदेश के आस पास के जिलों में बेचते है, पुलिस ने दोनों वाहन चोरों से चोरी की 3 बाइक बरमाद की है, पुलिस उक्त चोरों के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।