नेहा गौड़, नई दिल्लीः केला आसानी से हर सीजन में मिलने वाला वाला फल है। इसका इस्तेमाल करके आप बला की खूबसूरती पा सकते हैं। केले से आप त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। केला आपके चेहरे के लिए मॉश्चराइजर का काम करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो पके हुए केले को मैश करके अपने चेहरे पर लगाएं। इसमें विटामिन ए पाया जाता है जो थकी हुई ड्राई स्किन से निजात दिलाता है। अपने चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए भी आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। केले को मैश करके उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इसको नियमित अपने चेहरे पर लगाएं। टैनिंग से निजात मिलेगा और आपका रंग भी निखरेगा। अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो पके हुए केले को मसलकर उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। ये पेस्ट विटामिन सी से भरपूर होता है। इसे 25 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। एक हफ्ते में फर्क आप खुद देखेंगे। केला स्किन के डेड सेल्स को हटाने में भी काफी मददगार है। इसको आप स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। केले को मसलकर उसमें एच चम्मच चीनी मिलाएं। इसको अपने चेहरे पर लगाकर गोलाई में हल्के हाथों से रगड़ें। ये मुरझाई हुई त्वचा से आपको निजात दिलाएगा। फटी एड़ियों से निजात पाने का भी ये एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आप केले को मसलकर अपनी फटी एड़ियों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने पैरों को धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल करने पर फर्क आप खुद देखेंगे। केले का हेयर पैक बनाकर आप अपने बालों को भी खूबसूरत बना सकते हैं। एक केले को मैश करके एक चौथाई कप जैतून के तेल और एक अंडे का सफेद भाग निकालकर इसे मिक्सर में पीस लें। इसे अपने बालों में लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को अच्छे शैंपू से धो लें।