सुमेश शर्मा, जालंधरः बीते पांच साल पहले अकाली दल से विजयी रह चुके परगट सिंह ने इस बार चुनाव जीतकर कांग्रेस की सियासी जमीन पर छक्का मारा है। चुनावों से कुछ समय पहले कांग्रेस टिकट मिलने के बावजूद साफ छवि के नेता परगट सिंह ने जी-जान से मेहनत करके कैप्टन की झोली में कैंट की सीट डाल दी है। लेकिन इसका श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू को भी जाता है। ओलंपियन परगट सिंह ने अकाली दल के सरबजीत सिंह मक्कड़ को 29115 वोटों के अंतर से हराया है।
परगट सिंह की जीत के लिए उनके पुराने साथियों का खासा योगदान रहा है। यही वजह रही कि परगट की सशक्त टीम ने परगट को इस बार भी भारी बहुमत से जिताया।