तबादला सूची जानने के लिए होम पेज पर डाऊन लोड़ में पढ़े
जालंधर निगम कमिश्रनर को पटियाला निगम कमिश्रनर लगाया
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए है। जिन आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें 19 आईएएस और 43 पीसीएस अफसर शामिल हैं। नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा का तबादला पटियाला नगर निगम कर दिया गया है। खैहरा अब कैप्टन के शहर के निगम कमिश्नर बनाए गए हैं। फिलहाल सरकार ने जालंधर नगर निगम में अभी तक किसी को कमिश्नर नहीं लगाया है। जालंधर निगम के पूर्व कमिश्नर व पीपीसीबी के चेयरमैन मनप्रीत सिंह छतवाल को लंबे समय बाद स्पेशल सैक्रेटरी एक्साइज एंड टैक्सेशन लगाया गया है। इसके साथ ही विनय बुबलानी को स्पेशल सैक्रेटरी रैवेन्यू लगाया गया है।