` कैराना पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही नकदी के साथ अवैध व लाइसेंसी हथियार बरामद
Latest News


कैराना पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही नकदी के साथ अवैध व लाइसेंसी हथियार बरामद

Kairana police recovered illegal and licensed weapons with tremendous action share via Whatsapp

Kairana police recovered illegal and licensed weapons with tremendous action

डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा,शामलीः
थाना कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात मौहल्ला इकबालपुरा में एक मकान पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के कब्जे से 2 लाख रुपये की नकदी, अवैध हथियार, कारतूस, दो गाडियां व बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना कैराना पुलिस ने बीती रात कस्बे के मौहल्ला इकबालपुरा में आबिद पुत्र इशाक के मकान पर जुआ खेले जाने की सूचना पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से दो लाख 1 हजार रुपये की नकदी, एक तमंचा, एक रिवाल्वर, एक एयरगन, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक सेंट्रो कार तथा बाईक बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। कैराना कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि बरामद रिवाल्वर लाइसेंस की है जिसकी जांच की जा रही है की यह लाइसेंस किसके नाम है। पकड़े गए बदमाशों के नाम आबिद पुत्र इशाक निवासी छड़ियान कैराना, मुबारक पुत्र शाहदीन निवासी मन्ना माजरा, दिलशाद पुत्र शराफत मसावी थानाभवन, इरशाद पुत्र गफ्फार निवासी जोला बुढाना, शौकीन पुत्र इस्लाम निवासी जोला बुढाना, फाजिल पुत्र मोहम्मद उमर निवासी कांधला, विक्रम पुत्र चुन्नीलाल निवासी छतैला मुजफ्फरनगर, असर मोहम्मद पुत्र गयासुद्दीन निवासी छतैला जिला मुजफ्फरनगर व वसीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी शामली बताए गए हैं।

Kairana police recovered illegal and licensed weapons with tremendous action

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया