Corona virus: SSP Muzaffarnagar visited the district in view of lockdown
अनावश्यक रूप से बाहर न घूमने तथा अपने घरों में रहने की अपील
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः जनपद मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा लोगों से आवश्यक वस्तुओं हेतु दिए गए समय के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से बाहर न घूमने तथा अपने घरों में रहने की अपील की।मेडिकल मार्किट में लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर खडे होने की अपील की गयी तथा विक्रेताओं से अंकित मूल्य से अधिक पैसे न लेने के लिए भी निर्देशित किया गया। आपात स्थिति में दूसरे जनपदों से आये व्यक्तियों की समस्या पूछते हुए उनके निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा उन्हे खाना भी दिया गया। एसएसपी द्वारा लॉकडाउन को जनपद में सफल बनाने हेतु लगी ड्यूटीयों को चैक किया गया तथा पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, सेनिटाईजर का प्रयोग करने, बिना वजह घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।