` कोरोना संकट में पाकिस्तान के नापाक इरादे से घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम

कोरोना संकट में पाकिस्तान के नापाक इरादे से घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम

Indian army foils Pakistan's nefarious attempt to infiltrate Corona crisis share via Whatsapp

Indian army foils Pakistan's nefarious attempt to infiltrate Corona crisis


सेना ने हमले में तबाह किए आतंकियों के ठिकाने

जम्मू डेस्कः 
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तानाबुत कर दिया है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने अनुसार कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई की। इस दौरान सेना के जवानों ने आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सीमा में स्थित दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई का ड्रोने के जरिए वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा भारतीय सेना के हवाले से यह वीडियो जारी किया गया है।

कोरोना संकट के बीच भी घुसपैठ की साजिश में पाकिस्तान
कोरोना वायरस से दुनिया परेशान है और खुद पाकिस्तान भी लेकिन इन हालात में भी वो जम्मू कश्मीर के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ की लगातार साजिशें कर रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट है कि सीमा पर लश्कर ए तय्यबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 230 आतंकवादी लॉन्च पैड पर इस फिराक में बैठे हैं कि कब एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर को लांघ सकें। जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के 158 मरीज मिले हैं जिनमें 4 की मौत भी हुई है। इस समय राज्य में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान लॉकडाउन, जांच, क्वारंटाइन, इलाज जैसे काम में प्रशासन की मदद में जुटे हैं। पाकिस्तान में भी 4414 मरीज मिले हैं और 63 की जान जा चुकी है।

Indian army foils Pakistan's nefarious attempt to infiltrate Corona crisis

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post