` कोर्ट ने आइसक्रीम ब्रांड के उत्पादों पर ‘Natural’ का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक, पढें पूरा मामला

कोर्ट ने आइसक्रीम ब्रांड के उत्पादों पर ‘Natural’ का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक, पढें पूरा मामला

Court bans the use of 'Natural' on ice cream brand products, this is the case share via Whatsapp

Court bans the use of 'Natural' on ice cream brand products, this is the case

बिजनेस डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने आइसक्रीम ब्रांड नैचुरल आइसक्रीम (NIC) के निर्माताओं को अपने उत्पादों में ‘नैचुरल या नैचुरल्स’ का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा है कि वादी जो कि नैचुरल्स आइसक्रीम के निर्माता हैं उनका एकपक्षीय निषेधाज्ञा का मामला   प्रथम दृष्टया बनता है। न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने कहा कि सुविधा का संतुलन भी वादी के पक्ष में है और यदि एकतरफा निषेधाज्ञा नहीं दी जाती है तो वादी को अपूरणीय क्षति होने की संभावना है।

ऐसे में कोर्ट ने एनआईसी नैचुरल्स आइसक्रीम के निर्माताओं को निर्देश दिया है कि वे वादी सिद्धांत आइसक्रीम्स एलएलपी के ब्रांड नाम नैचुरल्स, नैचुरल्स, एनआईसी नेचुरल आइसक्रीम या एनआईसी आदि का इस्तेमाल अपने उत्पादों की पैकेजिंग में नहीं करेंगे।

कोर्ट ने nicicecreams.com, nicnaturalicecreams.com नाम के डोमेन नेम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने एनआईसी नैचुरल्स आइसक्रीम्स के निर्माताओं अमीत पहिलानी और अन्य को समन भी जारी किया है।

Court bans the use of 'Natural' on ice cream brand products, this is the case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post