इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज (19 नवंबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता पहली भारतीय थीं, जिन्होंने देश का नाम रोशन करते हुए 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था। दो बेटियों की मां सुष्मिता की आज तक शादी नहीं हुई। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। सुष्मिता एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं, उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। इसलिए मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के समय उन्होंने अपनी ड्रेस किसी डिजाइनर से नहीं बनवाई थीं, बल्कि उनकी मां और मीना बाजार के एक टेलर ने मिलकर उनका ड्रेस डिजाइन किया था। सुष्मिता ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी गोद ली थी। उनके इस फैसले से सब चौंक गए थे। कहा जाता है कि सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी। बता दें कि सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था। दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला था, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश से बाजी मार ली थी। दोनों से पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था, अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, इंदिरा गांधी की मृत्यु। माना जाता है कि इसी जवाब ने दोनों की किस्मत का फैसला कर दिया था। महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से सुष्मिता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। सुष्मिता को सांप बहुत पसंद हैं। उन्होंने एक पाइथन भी पाल रखा है। सुष्मिता की फिल्म बीवी नंबर वन सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।