` क्या आप जानते हैं बर्थडे ब्वॉय वीरेंद्र सहवाग के बारे में ये बातें
Latest News


क्या आप जानते हैं बर्थडे ब्वॉय वीरेंद्र सहवाग के बारे में ये बातें

today virender sehwag birthday share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आज टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाज का जन्मदिन है जिनकी बैटिंग से बड़े बड़े गेंदबाज घबराते थे। ये नाम है वीरेंद्र सहवाग का। 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे विस्फोटक क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बारे में जानें कुछ बातें-

1. वीरेंद्र सहवाग अकेले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम दो तिहरे शतक हैं। 

2. 28 मार्च 2००4 को सहवाग ने पहली बार मुल्तान टेस्ट में तिहरे शतक की पारी खेली।

3. सहवाग के चर्चित नामों में मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नवाब, द लिटिल तेंदुलकर, नजफगढ़ का तेंदुलकर और वीरू शामिल हैं। 

4. वीरेंद्र सहवाग के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रहे हैं। 

5. सहवाग का कहना है कि वे 5 रन पर खेल रहे हों, या 195 पर या फिर चाहे 295 पर ही खेल रहे हों, अगर उन्हें लगेगा कि गेंद छक्के के लिए है तो वो छक्का ही लगाएंगे।

6.एक मैच के दौरान शोएब अख्तर ने सहवाग को छक्का मारने के लिए उकसाया। तब सहवाग ने उनसे कहा कि वो दूसरे सिरे पर देखें जहां उनका बाप खड़ा है। 

7. आजकल सहवाग अपने ट्वीट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह रहे हैं।

today virender sehwag birthday

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया