बीजिंग: चीन के शिचुआन में एक गांव है यांग्सी। इस गांव को बौनों के गांव के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल इस गांव के आधे से ज्यादा लोगों की लंबाई बहुत ज्यादा कम है यानि मात्र 2 से 3 फीट । इस गांव में इन लोगों की लंबाई क्यों नहीं बढ़ी इसका वैज्ञानिक कारण आज तक नहीं पता चला। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इस गांव को कई वर्षों पहले किसी बीमारी ने घेर लिया था, जिसके कारण यहां के लोग अजीब हरकतें करने लगे। गांव के कुछ लोग इसे किसी बुरी ताकत का प्रभाव मानते हैं। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि पूर्वजों को सही तरीके से दफन न करने के कारण ऐसा हो रहा है। 1911 से इस गांव में बौनों को देखे जाने की खबरें आ रही हैं। वैसे इस बीमारी से कई परिवार इतने आशंकित हैं उन्होंने गांव ही छोड़ दिया।