` क्या आप भी जानते हैं इस फायरफॉल के बारे में

क्या आप भी जानते हैं इस फायरफॉल के बारे में

Do you even know about this FireFall share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: झरना... नाम सुनते ही दिमाग बहते पानी के झरनों के बारे में सोचने लग जाता है, लेकिन क्या आपने कभी फायरफॉल नामक झरने के बारे में सुना है। दरअसल में अमेरिका में फायरफाल्ज नामक एक ऐसी पहाड़ी है जहां से पानी की जगह आग बरसती हुई दिखाई देती है। इस पहाड़ी की ऊंचाई 2000 फिट है, इसे देखने के लिए हर साल यहां पर पर्यटको की भीड़ लगी रहती है। यह द्श्र्य फरवरी के महीने में बिलकुल साफ  साफ  दिखाई देता है। उस समय इसे देखना काफी आनंदमयी होता है क्योंकि इस समय सूर्य की किरणें सीधी उस जगह से गिरने वाले पानी पर पड़ती हंै जिसकी वजह से वह पानी बिल्कुल आग के समान प्रतीत होता है। यहां आने वाले लोग कैमरे लेकर आते है ताकि इस दृश्य को वो अपने साथ ले जा सकें। अब तक यहां पर कई फिल्मो की शूटिंग भी चुकी है हो। लोगों को यकीन नही होता की पहाड़ी से पानी की जगह आग क्यों बरसती है? यह दृश्य बिलकुल जादुई है।

Do you even know about this FireFall

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: india news center

Leave a comment






Latest post