` गठबंधन टूटने पर बिफरे लालू- नीतीश कुर्सी के लालची
Latest News


गठबंधन टूटने पर बिफरे लालू- नीतीश कुर्सी के लालची

Lalu says in anger Nitish is greedy for CM chair share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,पटनाः बिहार में जेडीयू-आरजेडी का महागठबंधन टूटने के बाद लालू प्रसाद यादव नीतीश पर बिफर गए है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गांव-गांव के लोग नीतीश जी के इस फैसले से नाराज हैं। गांव-गांव में कार्यकर्ता नाराज हैं। नीतीश सत्ता के लालची कुर्सी के लिए प्रदेश व महागठबंधन को धोखा दे गए है। लालू यादव ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में जो हुआ उस पूरे मामले को ले करके हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हम बहुमत साबित करने का दावा करना चाहते थे, लेकिन विधायकों को रातभर बंद करके रखा गया। बिहार में आनन-फानन में सबकुछ किया गया, बैठक बुलाकर नेता का चुनाव करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार कुर्सी के लालची है और आपके कफन में जेब नहीं झोला है। कुर्सी के लालची नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सीबीआई से केस करवाया। राज्य का विकास करने वाला सीएम राज्य को विनाश की तरफ ले गया। नीतीश कुमार ने फोन करके कहा कि हमने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा, लेकिन साजिश पूरी हो रही थी। अमित शाह से पहले ही मिल चुके थे नीतीश। जो दोस्त होता है वो मुसीबत में काम आता है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश ने मुझसे छल किया, सब टाइमिंग फिक्स थी। सुशील कुमार को चेहरा बनाकर नीतीश ने झूठा केस दर्ज करवाया। नीतीश नकली इमेज बनाकर प्रचार करते हैं और उन्होंने शराबबंदी के जरिए ढोंग रचा। लालू यादव ने कहा कि नीतीश अवसरवादी नेता हैं उन्होंने देश की जनता को बेवकूफ बनाया गया। नीतीश ने सांप्रदायिकता के खिलाफ ढोंग रचा और हमारे खिलाफ पूरा ढोंग रचा गया।

Lalu says in anger Nitish is greedy for CM chair

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया