` गुजरातः भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, पायलट की मौत

गुजरातः भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, पायलट की मौत

Gujarat: Indian Air Force fighter jet jaguar crash, pilot death share via Whatsapp

Gujarat: Indian Air Force fighter jet jaguar crash, pilot death

क्रैश विमान खुले खेत में चर रहे पशुओं से जा टकराया जिसमें पांच गायों की मौत हो गई

मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

नेशनल न्यूज डेस्कः
गुजरात के कच्छ जिले से बुरी खबर आई है  मुंद्रा में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश हो गया है। क्रैश हुआ विमान अपने रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था, इसने जामनगर से उड़ान भरी थी। पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की इस हादसे में मौत हो गई है। मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश  दिए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान जामनगर एयर बेस से संबंधित था। यह बरेजा गांव के बाहरी इलाके में क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते समय यह खुले खेत में चर रहे पशुओं से जा टकराया जिसमें पांच गायों की मौत हो गई है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'इस क्रैश की वजह से एयर कमांडर चौहान को गंभीर चोटे आईं जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। खेत में चर रही पांच गायों की भी विमान की चपेट में आने से मौत हो गई।'  बताते है कि सुबह जगुआर विमान ने जामनगर से रुटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ान भरी थी जो सुबह साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को क्रैश में गंभीर चोटें आईं जिसे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।'

Gujarat: Indian Air Force fighter jet jaguar crash, pilot death

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post