इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रोजमर्रा की जिंदगी में कई छोटी-मोटी चीजें अपनाकर आप अपने घर में बरकत ला सकते हैं वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से अगर हम कुछ चीजें अपनी जिंदगी में आजमाएं तो आपके लिए काफी फलदायक हो सकती हैं। जैसे..
1. घर के मुख्यद्वार के पास कभी भी कूड़ेदान ना रखें, कहा जाता है कि इससे आपके पड़ोसी शत्रु बन सकते हैं।
2. सूर्यास्त के बाद किसी को भी प्याज, दूध, दही मांगने पर भी ना दें। कहा जाता है कि इससे आपके घर की बरकत समाप्त हो जाती है।
3. अपनी छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं, इससे ससुराल से संबंध खराब हो सकता है।
4. फल तो आप रोज ही खाते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फल के छिलके कभी भी कूड़ेदान में ना डालें।
5. महीने में एक बार अपने घर में मिश्री की खीर बनाएं और पूरे परिवार के साथ खाएं, इससे लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
6. रात में सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें, इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है।