Chandigarh : Akali Dal leader Bikram Majithia arrested in Chandigarh
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब में बजट पेश किए जाने से पहले शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। अकाली दल के नेताओं ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। भारी पुलिस बल और धक्का मुक्की के चलते वित्त मंत्री समय पर विधानसभा नहीं पहुंच पाए। इस कारण बजट भाषण समय पर शुरू नहीं हो सका और सदन की कार्रवाई 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। अकाली दल के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में अन्य विधायकों ने भारी हंगामा किया। अकाली दल के विधायक बिक्रम मजीठिया के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस में झड़प और धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मजीठिया को उठाकर ले गई।
किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की
मजीठिया के साथ मनप्रीत का आवास घेरने वालों में उन किसानों के परिजन भी शामिल थे जिन किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की है। ये विधायक किसानों के परिजन के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को बजट पेश करने के लिए साढ़े दस बजे विधानसभा में पहुंचना था, लेकिन अकाली दल के विधायकों ने उनका आवास घेर लिया। ऐसा पहली बार हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 10.30 बजे के करीब विधानसभा में पहुंच गए थे। बहरहाल, हंगामे के बाद वित्त मंत्री विधानसभा पहुंचे और उन्होंने बजट भाषण पेश किया।