इंडिया न्यूज सेंटर, मंडीः भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-21 चार घंटे बाद खुल गया है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें एनएच-21 पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि यह चट्टानें किसी वाहन या घर पर नहीं गिरे, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। चट्टानें गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी। वहीं मार्ग खुलने से लोगों को राहत की सांस मिली है। दरअसल लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलवा हटाया और मार्ग को बहाल किया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी हणोगी माता मंदिर के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से भारी नुकसान हो गया था। पंडोह से लेकर औट तक का जितना भी क्षेत्र एनएच-21 का है वहां पर बरसात के दिनों में इसी प्रकार के भूस्खलन का खतरा बना रहता है।