` चंडीगढ़: लॉकडाउन में 'बर्गर किंग' के मैनेजर और ऑर्डर करने वाला गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान

चंडीगढ़: लॉकडाउन में 'बर्गर किंग' के मैनेजर और ऑर्डर करने वाला गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान

Chandigarh: 'Burger King' manager and ordering person arrested in lockdown, be careful share via Whatsapp

Chandigarh: 'Burger King' manager and ordering person arrested in lockdown,  be careful


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
कारोना वायरस के चलते पुलिस प्रशासन तो सख्ती बरत रहा लेकिन लोग बिलकुल भी बाज नही आ रहे है। आलम यह है कि घर बैठे आनलाईन फूड़ का आर्डर दे रहे है। इस प्रकार का एक मामला चंडीगढ़ से प्रकाश में आया है। चंडीगढ़ पुलिस ने न केवल फूड डिलीवरी करने वाले बल्कि ऑर्डर करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने सोमवार को पंचकूला सेक्टर 9 बर्गर किंग के मैनेजर और ऑर्डर करने वाले युवक के खिलाफ इस तरह का शहर में पहला केस दर्ज कर गिरफ्तारी की है। इनकी पहचान ऑर्डर करने वाले युवक रजत माथुर और ऑर्डर की डिलीवरी करने वाले बर्गर किंग के मैनेजर राहुल शर्मा के रूप में हुई है। हालांकि, बाद में दोनों को श्योरिटी बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मनीमाजरा थाना पुलिस क्षेत्र में रूटीन पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पेट्रोलिंग टीम ने एनएसी मनीमाजरा में एक डिलीवरी ब्वॉय को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह बर्गर किंग को मिले दो आर्डर की डिलीवरी करने के लिए कंपनी के पंचकूला स्थित आउटलेट से आया है। डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि यह दोनों ऑर्डर मनीमाजरा मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स के रहने वाले राज (रजत माथुर) के नाम से किए गए हैं। डिलीवरी ब्वॉय से पूछताछ के बाद मनीमाजरा थाना पुलिस ने डीसी के आदेशों की उल्लंघना के आरोप में ऑर्डर करने वाले रजत माथुर और डिलीवरी करने वाले पंचकूला सेक्टर 9 बर्गर किंग के मैनेजर चंडीगढ़ सेक्टर 34 सी के रहने वाले 30 वर्षीय राहुल शर्मा पर कार्रवाई की है।

Chandigarh: 'Burger King' manager and ordering person arrested in lockdown, be careful

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post