` चंबा में तीन फुट गहरी खाई में गिरी बस, सभी बाल-बाल बचे

चंबा में तीन फुट गहरी खाई में गिरी बस, सभी बाल-बाल बचे

Chamba falls into a three-foot deep ditch, leaving all the children and children share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंबा: कहते हैं ना 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। ऐसा ही उदाहरण चंबा के जोत के समीप देखने को मिला। जहां एक एचआरटीसी की बस करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हैरानी की बात तो यह है कि हादसे में किसी को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि सभी सवारियां सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार होली-फटार चलने वाली बस जब जोत के समीप पहुंची तो अचानक अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे हुआ। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Chamba falls into a three-foot deep ditch, leaving all the children and children

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post