` चंबा में भूस्खलन से दो मंजिला मकान ध्वस्त

चंबा में भूस्खलन से दो मंजिला मकान ध्वस्त

Two-storey house collapsed in Chamba by landslide share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंबाः चम्बा जिला मुख्यालय से लगभग 7 कि.मी. दूर ग्रांम पंचायत लुड्डू के गांव खलानी में जमीन धसने से तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। यह घटना रविवार सुबह घटित हुई। गनीमत यह रही कि घटना के समय मकान में कोई व्यक्ति नही था नही तो जान का भी नुकसान हो सकता था इस मकान की दूसरी मंजिल का लेंटर बीते सप्ताह ही डाला गया था जिसके बाद 1 सप्ताह बाद ही यह घटना को गई। इस घटना की जानकारी देते हुए लुड्डू पंचायत के प्रधान दलीप भारद्वाज ने बताया कि प्रभावित किरपा राम निवासी खलानी अपने पुराने घर में रह रहें थे और नए घर का निर्माण कार्य चला हुआ था लेकिन रविवार सुबह 6 को जोर से कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी, जब पूरा परिवार बाहर निकला को पाया कि भूस्खलन के कारण पूरा मकान धव्स्त हो गया है।

Two-storey house collapsed in Chamba by landslide

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post