इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड दौरे पर चारधाम हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हाईवे उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने यहां आई बाढ़ में जान गंवाई थी। यह हाईवे ऐसा होगा जिस पर किसी मौसम का असर नहीं पड़ेगा। इससे यह एक ऑल वेदर हाईवे प्रोजेक्ट है जो चारों धामों को एक दूसरे से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस हाईवे के बनने के बाद जब भी आप जब भी केदारनाथ और बद्रीनाथ आएंगे तो आप इस सरकार और नीतीन गडकरी को वैसे ही याद करेंगे जैसे श्रवण कुमार को करते हैं। मोदी ने इस रैली में कहा कि उत्तराखंड अब विकास के लिए और इंतजार नहीं कर सकता । राजनेताओं को यह बात समझनी चाहिए कि जनता को आज आप मूर्ख नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए यह प्रोजेक्ट मेरे लिए राजनैतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने इस परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की खूब सराहना की और कहा कि नितिन गडकरी ने चारधाम प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की। 12000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड की आय का सबसे बड़ा साधन टूरिज्म है और उसमें यह प्रोजेक्ट अपनी अहम भूमिका निभाएगा।