` चारधाम हाईवे का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- भविष्य में श्रवण की तरह याद करोगे
Latest News


चारधाम हाईवे का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- भविष्य में श्रवण की तरह याद करोगे

The Modi laid the foundation stone of the Chardham highway share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड दौरे पर चारधाम हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हाईवे उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने यहां आई बाढ़ में जान गंवाई थी। यह हाईवे ऐसा होगा जिस पर किसी मौसम का असर नहीं पड़ेगा। इससे यह एक ऑल वेदर हाईवे प्रोजेक्ट है जो चारों धामों को एक दूसरे से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस हाईवे के बनने के बाद जब भी आप जब भी केदारनाथ और बद्रीनाथ आएंगे तो आप इस सरकार और नीतीन गडकरी को वैसे ही याद करेंगे जैसे श्रवण कुमार को करते हैं। मोदी ने इस रैली में कहा कि उत्तराखंड अब विकास के लिए और इंतजार नहीं कर सकता । राजनेताओं को यह बात समझनी चाहिए कि जनता को आज आप मूर्ख नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए यह प्रोजेक्ट मेरे लिए राजनैतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने इस परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की खूब सराहना की और कहा कि नितिन गडकरी ने चारधाम प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की। 12000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड की आय का सबसे बड़ा साधन टूरिज्म है और उसमें यह प्रोजेक्ट अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

The Modi laid the foundation stone of the Chardham highway

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया