` चुनाव से पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की कशमकश
Latest News


चुनाव से पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की कशमकश

procees of seventh pay commission apply in uttrakhand share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें अगर लागू होती हैं तो उत्तराखंड के करीब दो लाख कर्मचारियों और 1.10 लाख पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा। बेशक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा लेकिन सरकार पर इसका काफी आर्थिक बोझ पड़ेगा। नए वेतनमान देने की स्थिति में इन सभी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर सालभर में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसके अलावा इतनी ही राशि एरियर की होगी। एरियर को तो दो से तीन साल में किश्त के जरिये दिया जा सकता है, मगर वेतन मद में प्रतिमाह पडऩे वाले दो से ढाई सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था मुश्किल में डालने वाली है। चुनावी वर्ष में इसे जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी है ताकि हरीश रावत सरकार को इसका लाभ मिल सके। सूत्रों के अनुसार इसकी रूपरेखा बननी शुरू हो गई है।

procees of seventh pay commission apply in uttrakhand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया