` चुपके से शिमला पहुंची प्रियंका वाड्रा, भवन का जायजा लिया

चुपके से शिमला पहुंची प्रियंका वाड्रा, भवन का जायजा लिया

Priyanka Vadra, who visited Shimla secretly, took stock of the building share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कुफरीः कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रधान सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा बीते कल चुपचाप शिमला पहुंच गईं। वहां चंडीगढ़ से सड़क मागर् होते हुए छराबड़ा स्थित ओबराय गु्रप के बने होटल वाइल्ड फ्लावर हाल पहुंचीं। होटल में करीब 2 घंटे तक विश्राम करने के बाद वह छराबड़ा के समीप बन रहे अपने भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए 2 बजे के आसपास साइट पर गईं। साइट पर देर शाम तक विभिन्न कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। वहां पर इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची व उनके बेटे मनजीत खाची भी मौजूद थे। आजकल भवन की छत में स्लेट बिछाने का स्थानीय कारीगर द्वारा सही ढंग से कार्य किया जा रहा है, वहीं दरवाजे-खिड़कियों के कार्य की गति मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते धीमी हो गई है। भवन निर्माण का कार्य लगभग अंतिम चरण में बताया जा रहा है।

Priyanka Vadra, who visited Shimla secretly, took stock of the building

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post